PUBG Suicide: पबजी गेम खेलने से मां ने रोका था, 17 साल के किशोर ने गुस्से में दी जान
पबजी ऑनलाइन गेम का नशा युवाओं पर इस कदर हावी है कि वे इसके लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। हरियाणा के जिंद में भी एक ऐसा ही दर्दनाक वाकया सामने आया है, जिसमें एक मां ने अपने किशोर बेटे को पबजी गेम खेलने से रोका तो गुस्से में आकर किशोर ने आत्महत्या कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार का कहना है कि किशोर अपने मोबाइल पर पबजी खेलते हुए घंटो बिताता था। उसने पिछले साल दसवीं के बाद स्कूल छोड़ दिया था।मृतक किशोर के पिता पुलिस विभाग में हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने बेटे को स्कूल छोड़ने और दिन भर सिर्फ पबजी गेम खेलने पर फटकार लगाई थी, इसके बाद उसने ये कदम उठाया। उन्होंने कहा कि 'शनिवार रात को मैं नौकरी पर चला गया था। घर में बेटा पबजी गेम खेल रहा था, जब मेरी बीवी ने ये देखा तो उन्होंने बच्चे के हाथ से मोबाइल छीन लिया था और उसे डांट लगाई थी। इसके बाद अगली सुबह बेटा फांसी के फंदे पर झूलता मिला।'
इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर पबजी ऑनलाइन गेम की लत का एक युवा शिकार हो गया है। पिछले कुछ वक्त में इस तरह के कई वाकये सामने आ चुके हैं। पिछले महीने ही महाराष्ट्र के ठाणे में एक 15 साल के किशोर ने अपने बड़े भाई की पबजी खेलने से मना करने पर हत्या कर दी थी।
बता दें कि 6 जुलाई को जॉर्डन ने पबजी गेम को बैन किया था। इसी तरह का कदम इराक, नेपाल और भारत में गुजरात राज्य द्वारा उठाया गया है।
No comments:
Post a Comment